INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), हैदराबाद : आईपीएल के 16 वें सीजन का 34वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स बीच होने जा रहा है। जिसकोे लेकर दोनों टीम आमने सामने होगी। दिल्ली की टीम को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करने के बाद पीछले की मैच में जीत हासिल कर पाई थी।
दिल्ली इस मैच में भी पूरी कोशिश करेगी की वो अब जीत के सिलसिले को जारी रखे। दिल्ली की टीम का इस पूरे सीजन प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा है। टीम अपनी गाड़ी अभी भी पटरी पर लाने की कोशिश में लगी है।
उधर हैदराबाद लगातार हार के बाद जीत की रहा में आने का प्रयास करेगी। वह फिलहाल 6 मैचों में चार अंक लेकर 9 वें स्थान पर है। एक तरफ टीम के सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी और अच्छे है, लेकिन बल्लेबाजों ने उसे निराश किया है। वे ना तो बड़ा स्कोर बना पाये और ना ही लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, सरफराज खान/पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिच नोर्त्जे, ईशांत शर्मा।