India News(इंडिया न्यूज़)देहरादून:“Sudan Crisis 2023” सूडान में गृह युद्ध संकट में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापस लाने की मुहिम के तहत अब तक उत्तराखण्ड राज्य के कुल 27 लोगों को वापस लाया जा चुका है। जिसमें मुंबई से उत्तम सिंह, प्रशांता और योगेश को क्वॉरेंटाइन समयपूर्ण होने के पश्चात उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून भेजा जा रहा हैं। इसके अलावा दिल्ली आए 24 लोगों में 21 लोगों को उत्तराखंड भेज दिया गया गया है जबकि 7 लोगों को क्वॉरेंटाइन समयपूर्ण होने के पश्चात उत्तराखंड भेजा जायेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।
सूडान में पिछले 16 दिनों से भीषण युद्ध चल रहा
CM धामी ने जताया PM का आभार
3500 से अधिक भारतीय फंसे होने की आशंका
है। बता दें, सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 16 दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है। जिसके बाद हालातों के चलते अब वहां फंसे सभी भारतीयों को वापस लाया जा रहा है। जिसको लेकर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर इस बात की जानकारी भी दी है। बता दें, उन्होंने कहा है कि अब तक इस ऑपरेशन के तहत काफी भारतीयों को वापस अपने देश लाया गया है।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमे बताया गया कि, “15 अप्रैल को संघर्ष शुरू होने के बाद से हम लगातार सूडान की स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हमारे अनुमान के अनुसार सूडान में लगभग 3500 भारतीय और 1000 पीआईओ हैं।
सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी ने सदैव विदेश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य किया है, जिसके दृष्टिगत सूडान में गृह युद्ध संकट में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी “ऑपरेशन कावेरी” के माध्यम से लगातार जारी है।
अभी तक “ऑपरेशन कावेरी” के तहत उत्तराखण्ड राज्य के कुल 27 लोगों को सकुशल वापस भारत लाया गया है। इन मुश्किल क्षणों में नागरिकों की सुरक्षा एवं उनकी सकुशल वापसी हेतु दृढ़ संकल्पित आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से कोटि-कोटि आभार !
Also Read: Ramnagar Crime News: युवक की गोली मारकर हत्या, बीते कुछ दिन पूर्व मृतक की बहन के साथ भी की थी मारपीट
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…