India News (इंडिया न्यूज), Swachhta Abhiyan: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साफ सुथरे भारत का सपना देखा था। आज पूरा देश सुबह 10 बजे से स्वच्छता अभियान में भाग लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करने को तैयार है। बता दें कि इस अभियान की शुरुआत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर किया जाएगा। इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस अभियान में भाग लेकर एक घंटे श्रमदान करने का अनुरोध किया है।
”पीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी है। इसलिए स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों।”
बता दें कि उन्होंने अभियान के संबंध में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा दिया है। जो कि एक स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की एक कड़ी है।
इसे लेकर पीएम मोदी ने संदेश देता हुआ एक पोस्ट भी एक्स पर साझा किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ” एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे हम एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आगे आएंगे। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास अहमियत रखता है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों।”
जान लें कि इससे भी मन की बात के 105 वें एपिसोड में भी पीएम देश की जनता से अपील कर चुके हैं कि वह अपनी गली, मोहल्ले या किसी पार्क, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता अभियान से जुड़ कर देश को साफ बनाएं।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मानें तो स्वच्छता अभियान के लिए देश भर में 6.4 लाख से अधिक जगहों की पहचान की गई है। इस अभियान का उद्देश्य है कि कचरा संवेदनशील बिंदुओं, रेलवे ट्रैक और स्टेशनों, हवाई अड्डों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों, जल निकायों, घाटों, झुग्गियों, बाजार स्थानों, पूजा स्थलों और पर्यटन स्थलों को साफ रखें।
जिसके लिए शहरी स्थानीय निकायों, कस्बों, ग्राम पंचायतों, विभिन्न मंत्रालयों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ नागरिक पोर्टल पर ‘स्वच्छता श्रमदान’ के लिए कार्यक्रम से जोड़े गए हैं। इस पोर्टल पर जाकर आप सफाई वाले स्थल की पहचान कर पाएंगे। अगर आप इस अभियान में शामिल होते हैं तो अपनी तस्वीर खींच कर अपलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-
Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीरें आई सामने, देखें कहां तक पहुंचा काम
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…