Taj Mahotsav: यूपी के आगरा में ताज महोत्सव में रविवार का दिन फैशन शो के नाम रहा। ताज महोत्सव के मंच पर जब मॉडल देश के अलग- अलग राज्यों की पोशाक पहन कर उतरे तो देखने वालों का हुजूम लग गया। खास बात यह रही की इस फैशन शो में पीसीएस अधिकारी और 2019 की मिस इंडिया रही ऋतु सुहास ने भी जलवा बिखेरा।
बता दें कि ताज महोत्सव में रविवार को भारतीय सांस्कृतिक के परिधान शो के कार्यक्रम के दौरान देश के सभी प्रदेश और राज्यों की पारंपरिक पोशाक पहन कर मॉडल रैंप पर उतरे। दक्षिण से लेकर उत्तर तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक के राज्यों की पोशाक आकर्षक का केंद्र रही। ज्यादातर मॉडल खादी की बनी पोशाक पहन कर रैंप पर उतरे। आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई की पत्नी और 2019 की मिस इंडिया रही ऋतु सुहास जब अलग तरीके की पोशाक पहन कर रैंप पर उतरी तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में ऋतु सुहास ने बताया कि उन्हें फैशन का शुरू से शोक रहा है। आज ताज महोत्सव के मंच से लोकल फॉर वोकल को ध्यान में रखकर ज्यादातर मॉडल खादी के बने कपड़े पहन कर रैंप पर उतरे हैं। हम चाहते है कि प्रधानमंत्री ने ही लोकल फॉर वोकल बनाने की बात कही है, वह जरूर पूरी होने चाहिए। इस फैशन शो में लगभग 80 मॉडल ने भाग लिया है। सभी मॉडल अलग-अलग राज्यों की पोशाक पहन कर रैंप पर उतरे हैं, और यह कपड़े खादी के बने हैं। खादी से बने कपड़े फैशन भी अपना एक अलग फैशन रखते हैं। सुहास एल वाई को कांस्य पदक मिलने पर उन्होंने कहा कि यह आप सभी का प्यार है, इसी तरह प्यार मिलता रहे।