होम / Chandauli News : तांत्रिक मुकेश बाबा के द्वारा अंधविश्वास फैलाने का आरोप

Chandauli News : तांत्रिक मुकेश बाबा के द्वारा अंधविश्वास फैलाने का आरोप

• LAST UPDATED : September 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Chandauli News : उत्तर प्रदेश के  जनपद चंदौली के  मुकेश बाबा के द्वारा अंधविश्वास फैलाने का आरोप ला ईलाज बीमारियों को ठीक करने का बाबा का दावा कैंसर,बांझपन जैसी बीमारियों को ठीक करने का दावा बाबा लगाता है ।

अंधविश्वास का बाज़ार पाखंडी बाबा का

बड़ा दरबार बाबा के अंधविश्वास का बाज़ार कई राज्यों तक फैला हुआ हैं। लाल लिपिस्टिक, गले में मंगलसूत्र व सिंदूर लगाता है। बाबा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चंदासी में लगता है अपना दरबार। बाबा का दरबार अंधविश्वास को असली विस्वास बताने में बाबा माहिर रोगों को थप्पड़ और लात घुसे से मार कर बाबा करता है ईलाज।

पाखंडी बाबा की मार खाने के लिए लोग दे रहे पैसे। अंधविश्वास का जाल फैलाकर भोले भाले लोगों से ऐंठता है मोटी रकम। बाबा के अंधविश्वास की जब खुलती है पोल तो पाखंडी बाबा बदल लेता है अपना ठिकाना। बता दे की पड़ोस के जिले वाराणसी और सोनभद्र में दर्ज है बाबा  के खिलाफ थाने मे दर्ज हैं कई मुकदमें ।

ये भी पढ़े

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox