India News (इंडिया न्यूज़),Teachers Day: 5 सितंबर शिक्षक दिवस को चंपावत जिले में काफी धूमधाम से मनाया गया। वहीं जीआईसी लोहाघाट व बीआरसी लोहाघाट में महान शिक्षा विद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को काफी धूमधाम व भव्य तरीके से मनाया गया। जीआईसी लोहाघाट में प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तथा मौजूद छात्र छात्राओं को उनके जीवन व महान व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। तो वहीं विद्यालय के दो मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देकर भी सम्मानित किया गया। बीआरसी लोहाघाट में हुए कार्यक्रम में डॉक्टर राधाकृष्णन को याद किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का शाल उड़ाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा व तहसीलदार विजय गोस्वामी के द्वारा गुरु की महानता के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम लोग जिस मुकाम पर हैं। वह हमारे गुरुजनों की देन है। बिना गुरु कृपा के ज्ञान नहीं मिलता है नाही हमारा जीवन सफल होता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से गुरु का सम्मान करने व उनकी आज्ञा का पालन कर अपने जीवन को सफल बनाने की अपील करी। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हर साल शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। भारत में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में। वे एक प्रमुख शिक्षाविद् और भारतीय गणराज्य के पहले उपराष्ट्रपति थे। इस दिन को शिक्षकों का सम्मान करने और उनके महत्व को प्रमोट करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन छात्रों और समाज के लोगों के लिए एक अच्छे शिक्षक के महत्व को समझाने का भी मौका होता है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…