इंडिया न्यूज: (3-day boxing competition started at Bauri Stadium) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगरी में प्रथम और द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को गोल्ड,सिल्वर और ब्रांच मेडल से नवाजा जाएगा ।
नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित पहली बार तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य के नामी-गिरामी करीब 118 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जो कि यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी। प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगरी में प्रथम और द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को गोल्ड,सिल्वर और ब्रांच मेडल से नवाजा जाएगा ।
वहीं राज्य के बक्सर संघ के सचिव गोपाल सिंह खोलिया ने कहा कि नई टिहरी में पहली बार राज्य सरकार के द्वारा और खेल विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन होने से टिहरी से भी बॉक्सिंग के खिलाड़ी भविष्य में निकलेगी ऐसी आशा भी है। जोकि टिहरी वासियों के लिए एक सुखद का विषय भी है। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड सिल्वर और ब्रांच मेडल हासिल किए हैं।