India News(इंडिया न्यूज़),Tiger Terror: रामनगर के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में बाघ और गुलदार के आतंक को लेकर लगातार ग्रामीण दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर है, बाघ द्वारा लगातार किए जा रहे हमले के बाद ग्रामीणों का आक्रोश लगातार वन विभाग के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। सुबह एक बार फिर बाघ ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के हाथीडंगर इलाके मे बाइक सवार दो युवकों पर हमला बोलते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। गनीमत रही की बाइक सवार युवको के ठीक पीछे दूसरी बाइक से आ रहे उनके अन्य साथीयों के साथ ही घायल युवकों ने जब शोर मचाया तो बाघ दोनों लोगों को घायल कर जंगल की ओर भाग गया।
हाथीडंगर इलाके में पूर्व में बाघ द्वारा एक महिला को अपना निवाला बनकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। जबकि इसी क्षेत्र में अंकित नाम के युवक पर बाघ ने हमला बोल उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसका उपचार चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घट रही इस घटनाओं को रोकने के लिए और बाघ को पकड़े जाने को लेकर ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आज तक ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली है।
शनिवार की सुबह रामनगर के मालधन चंद्र नगर निवासी 24 वर्षीय धर्मेश कुमार और जितेंद्र प्रसाद रामनगर से बाइक पर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच हाथी डगर वन चौकी के पास अचानक बाघ ने हमला बोलकर इन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद इस क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है तो वहीं दोनों घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में आम पोखरा रेंज प्रभारी वन दरोगा ने बताया कि इस क्षेत्र में कर्मचारियों की गस्त बढ़ा दी गई है। तथा उन्होंने ग्रामीणों से अकेले ना जाने की अपील की है।
ALSO READ: