इंडिया न्यूज: (Good news! Pantnagar to Jaipur flight started) पंतनगर से अब जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है। जिसके चलते केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कल पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर इसका शुभारंभ किया।
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर से बड़ी खबर है। बता दें, पंतनगर एयरपोर्ट से अब जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है। इसका शुभारंभ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कल पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर किया। अजय भट्ट ने पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचकर पैसेंजरो को फूल देकर उनका स्वागत किया और उनके यात्रा को लेकर शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पंतनगर पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन द्वारा पंतनगर से जयपुर और जयपुर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट रोज पंतनगर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होगी। पहले दिन 78 सीटर फ्लाइट में जयपुर से 31 पैसेंजर पंतनगर पहुंचे तो वही पंतनगर एयरपोर्ट से 27 पैसेंजर इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर के लिए रवाना हुए।