होम / UKSSSC: पेपर लीक मामले में CBI जांच की याचिका पर HC में सुनवाई, उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

UKSSSC: पेपर लीक मामले में CBI जांच की याचिका पर HC में सुनवाई, उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

• LAST UPDATED : February 21, 2023

UKSSSC: (Hearing in HC on petition for CBI probe in paper leak case) उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच और बेरोजगारों को लेकर लाठीचार्ज के खिलाफ याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता को 4 सप्ताह में सरकार के जवाब पर उत्तर देने को कहा। साथ ही हाईकोर्ट ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।

सरकार के जबाव पर 4 हफ्ते के भीतर प्रति उत्तर देने को कहा

नैनीताल हाईकोर्ट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक होने के मामले की सीबीआई जांच करने व देहरादून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने को लेकर आज सुनवाई की है। जिसमे दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता से सरकार के जबाव पर 4 हफ्ते के भीतर प्रति उत्तर देने को कहा है। साथ ही हाईकोर्ट ने बेरोजगारों द्वारा पुलिस पर पथराव करने व हिंसा फैलाने पर कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।

सार्वजनिक उपद्रव करने का बहाना नहीं दे सकते- हाईकोर्ट

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने टिप्पणी किया कि ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसा प्रतीत होता है, कि प्रश्न पत्र लीक होने के मुद्दे पर आंदोलन करते हुए भीड़ द्वारा हिंसा का सहारा लिया गया था। भले ही प्रश्नपत्र लीक हुए हों, लेकिन यह प्रकरण किसी को भी हिंसा का सहारा लेने, सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने, या सार्वजनिक उपद्रव करने का बहाना नहीं दे सकते। याचिकाकर्ता को प्रशासन से उचित अनुमति प्राप्त करने के बाद शांतिपूर्ण सभा में अपना विरोध दर्ज कराने का मौलिक अधिकार है। किन्तु उसे हिंसा का सहारा लेने का अधिकार नहीं देता है। इसलिए हम पुलिस के खिलाफ कायवाही की मांग को अस्वीकार करते हैं।

सरकार इस पूरे मामले में चुप्प

मामले के अनुसार देहरादून निवासी विकेश सिंह नेगी ने उच्च न्यायलय में जनहित याचिका दायर कर कहा है, कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से छात्र यूकेएसएससी पेपर लीक होने के कारण सड़कों पर हैं और पुलिस बेरोजगारों युवाओं पर लाठीचार्ज कर रही है। सरकार इस मामले में चुप्प है। छात्रों को जेल भेज दिया गया। सरकार पेपर लीक कराने वालों के खिलाफ तो कोई ठोस कदम नही उठा रही है । इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि लोकल पुलिस और एसटीएफ पर उनका विश्वास नहीं है। सरकार की परीक्षा कराने वाली यूकेएससीसी ने वीडियो भर्ती, लेखपाल भर्ती व पटवारी भर्ती की परीक्षाएं कराई तीनों परीक्षाओ के पेपर लीक हुई है ।

Also Read: Uttarakhand: 24 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ में होने जा रहा कांग्रेस का महाधिवेशन, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox