India News (इंडिया न्यूज), Umesh Pal Murder Case: शाइस्ता परवीन की तलाश के लिए पुलिस देश के विभिन्न शहरों में लगातार छापेमारी कर रही है। बावजूद इसके कोई खास सफलता नहीं मिल रही है। इसी कड़ी में आज उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शाइस्ता को पुलिस तलाश रही है। हाल ही में पुलिस को खबर मिली थी कि शाइस्ता परवीन असरफ के ससुराल में छिपी हो सकती है। ऐसे में पुलिस ने वहां जाकर भी छापा मारा था। लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी थी। अब पुलिस की टीम ने दिल्ली एनसीएआर के कुछ क्षेत्रों में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि शाइस्ता को लेकर कुछ इनपुट मिले थे।
पुलिस सूत्रों का मानना है कि शाइस्ता प्रयागराज और कौशांबी में ही छिपी हो सकती है। STF की 5 टीमें शाइस्ता की तलाश में गली -गली छापेमारी कर रही है। बावजूद इसके शाइस्ता की कोई जानकारी नहीं मिल रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो गद्दी मुस्लिम समाज के लोग शाइस्ता की छिपने में मदद कर रहे हैं। वहीं आज तड़के सुबह पुलिस ने नोएडा समेत आस पास के इलाकों में छापेमारी की है। शाइस्ता को ढूढने के लिए पुलिस ने 5 एसआईटी की टीमों का गठन किया है।
पुलिस को इन सब जांचों के बीच इनपुट मिला कि एक महिला गुजरात के साबरमती जेल में अतीक अहमद से मिलने जाती थी। पुलिस का कहना है कि साबरमती ही नहीं बल्कि देवरिया, बरेली और प्रयागराज के जेलों में भी अतीक से मिलने जाने वाली ये महिला कौन है। पुलिस का कहना है कि इस संदिग्ध महिला की तलाश लगातार जारी है। ऐसे में पुलिस को अब इस महिला की भी तलाश है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों को महिला के उमेश पास शूटआउट केस से ठीक पहले साबरमती जेल जाने के वीडियो भी मिले हैं। मोबाइल फोन के कॉल डिटेल से भी पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं।
Also Read: Atiq Ahmed Case: अतीक के दोनों बेटों पर लखनऊ के बिल्डर ने दर्ज कराई FIR, परिवार की बढ़ी मुसीबतें
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…