Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। माफिया अतीक हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। इस पूरे मामले में मृतक उमेश पाल की पत्नी ने अतीक को कड़ी सजा देने की मांग की है। उमेश पाल की पत्नी ने एनआई एजेंसी से बात करते हुए कहा कि “मैं उच्च अधिकारियों से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील करता हूं। हमें उम्मीद है कि अदालत उसे सख्त सजा देगी।” दरअसल उमेश पाल बीएसपी के पूर्व विधायक राजूपाल की हत्या के मुख्य गवाह थे। 24 मार्च को वो कोर्ट से वापस घर को आ रहे थे तभी रास्ते में हमालवरों ने उन्हे मौत के घाट उतार दिया।
I appeal to the higher officials to take strict action against him…We hope that the court will give strict punishment to him: Jaya Pal, Wife of slain Umesh Pal on gangster-mafia Atiq Ahmed
Hearing in Umesh Pal murder case to take place today at Prayagraj District Court. pic.twitter.com/4b6v01981V
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
माफिया अतीक अहमद को आज प्रयागराज के कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही है। अतीक अहमद के साथ अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोनों को पुलिस कर प्रयागराज लेकर पहुंची थी। कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा की विशेष तैयारी की जा रही है। दरअसल कल ही दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी थी लेकिन समयाभाव के कारण पेश नहीं किया जा सका। जानकारी हो कि अतीक को महज दो हफ्ते में दो बार साबरमती जेल से प्रयागराज पेशी के लिए लाया गया है। इससे पहले उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक को आजीवन करावास की सजा सुनाई गई है।
Umesh Pal murder case | Security deployed outside Umesh Pal’s residence in Prayagraj, UP
Hearing in Umesh Pal murder case to take place today at Prayagraj District Court pic.twitter.com/lKs2Ga9DdD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद,अशरफ की अदालत में आज पेशी होनी है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है। पेशी पर कचहरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कचहरी के सभी प्रवेश और निकास द्वार के अलावा अन्य स्थानों पर भी पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। कचहरी लाने के दौरान निर्धारित मार्ग पर भी यातायात और सिविल पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। अदालत के भीतर और बाहरी हिस्सों में सुरक्षा के दृष्टिगत खाका तैयार किया गया है। आरएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती जाएगी।
Also Read: Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद और अशरफ की कोर्ट मे होगी पेशी, पुलिस करेगी कस्टडी की रिमांड