Unnao Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बिहार थाना क्षेत्र के लाेनियनखेडा गांव में बीती रात खेत की रखवाली कर रहे किसान की गाेली मारकर हत्या कर दी गयी। परिजन गांव के हत्या मामले के एक वांछित आरोपी समेत तीन अन्य पर हत्या का आराेप लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना के 10 घंटे बीतने के बाद भी परिजनों ने शव नहीं उठाया। हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर है और अफसर परिजनों को मनाने में जुटे हैं लेकिन परिजन कार्यवाही की मांग पर डटे हैं।
बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम लाेनियनखेडा में हाेली के दिन बुधवार काे पुरानी रंजिश के चलते दाे पक्षों में मारपीट के दाैरान ईंट पत्थर चले थे। जिसमें एक पक्ष ने अवैध असलहे से गाेली चलाकर अंशू काे घायल कर दिया था। पुलिस ने घायल युवक के पिता की शिकायत पर मामले में गांव के मंगल, दुल्ला, रविशंकर काे नामजद किया था। पुलिस ने नामजद आराेपिताें पर मारपीट, हत्या का प्रयास, जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर रविशंकर काे गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस अन्य की गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी। वहीं किसान की हत्या के पीछे पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है।
दो दिन पहले हुई मारपीट में पुलिस ने आरोपियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। महज एफआईआर दर्ज कर पुलिस खानापूर्ति में जुटी रही समय रहते आरोपियों पर कार्यवाही होती तो आज किसान की जान बच सकती थी। वहीं घटना के संबंध में एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में 4 लोगो पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। टीमें बनाकर जल्द ही आरोपी की धरपकड़ की जाएगी।
Muzaffarnagar News: किसान नेता राकेश टिकैत को परिवार समेत बम से उड़ाने की मिली धमकी, केस दर्ज