India News (इंडिया न्यूज), Unnao News: उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग की स्थिति डमाडोल है। आलम ये है कि यात्रियों के जान की बाजी तक लगाई जा रही है। ऐसा ही एक प्रकरण आया है प्रदेश के उन्नाव से। यहां से एक परिवहन विभाग के बस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि एक बस ड्राईवर रस्सी के सहारे बस का गियर लगा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल उन्नाव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बस में रस्सी के सहारे गियर लगाया जा रहा है। रस्सी को चालक के पीछे बैठे एक शख्स ने पकड़ रखा है। इससे ये अदाजा लगाया जा सकता है कि परिवहन विभाग की हालत क्या है। सरकार प्रतिदिन परिवहन विभाग में बड़े बदलाव को लेकर दावा कर रही है। ऐसे में इस तस्वीर ने तमाम सवाल खड़ा किए हैं।
इस मामले पर उन्नाव के एआरएम जीसी वर्मा से बात की गई। उन्होंने बताया की यह बस उन्नाव डिपो की नहीं है। बहरहाल, बस किसी भी डिपो की हो इससे क्या फर्क पड़ता है। जरूरी यह है कि इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यूपी रोडवेज की बसों से रोज लाखों यात्री सफर करते हैं। इस तरह की घटनाओं से लोगों के बीच यूपी रोडवेज की छवि खराब होगी। बीते दिनों बरेली से कौशांबी जा रही यूपी रोडवेज की बस रुकवाकर यात्री ने सड़क पर नमाज पढ़ी थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद चालक और परिचालक को निलंबित कर दिया गया था।
Also Read: