India News (इंडिया न्यूज़), Unnao Weather: उन्नाव में भारी बारिश के चलते अलग-अलग तहसील क्षेत्र में कच्चे मकान ढहने से एक वृद्ध और वृद्धा की दबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सर्किल के एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गजफ्फरनगर गांव में बीती देर रात बारिश के चलते कच्ची कोठरी गिरने से मलबे में दबकर वृद्धा की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर रही हैं।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गजफ्फरनगर गांव की रहने वाली वृद्ध सुंदारा रात अपनी कच्ची कोठरी में सो रही थी। तेज बारिश के चलते अचानक कच्ची कोठरी की दीवार भर भरा कर उसके ऊपर गिर गई। जब तक आसपास के ग्रामीण उसको बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वृद्धा के कोई भी संतान नहीं है। पति सुखलाल की मौत बीते कई वर्षों पहले हो चुकी है। इनकी देखरेख उनके परिवार के ही गंगाराम करते थे। वृद्धा अपने घर में अकेले ही रहती थी। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर रही है।
इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि दीवार गिरने से वृद्धा की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम नवीन चंद ने बताया कि दीवार गिरने से वृद्धा की मौत हुई है। मौके पर लेखपाल को भेजकर जांच रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।
इसी प्रकार से पुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सुईखेड़ा में रहने वाले 55 वर्षीय राम स्वरूप पुत्र सत्य नारायण घर के बाहर कच्चे मकान के नीचे सोए हुए थे। भारी बारिश होने से घर गिर गया। जिससे उनकी दबकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीएम पुरवा अतुल गंगवार राजस्व टीम के साथ पहुंचे। एसडीएम ने मृतक के शव को कर दिया में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।बताया कि स्थलीय निरीक्षण किया गया है। मृतक के पास 2014 में इंदिरा आवास योजना के तहत घर मिला था। एक और घर पक्का है। हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। जो यथासंभव मदद होगी की जाएगी।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई जगहों पर जल भराव हुआ है। आकाशीय बिजली भी गिरी है। ऐसे में बारिश के बीच होने वाली समस्याओं से Unnao Weatherनिपटा जा रहा है। उन्नाव वासियों से अपील है कि वह भी सावधानी बरतें।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…