India News(इंडिया न्यूज़) : आश्रयहीन यानि घर से भागे हुए, गुमशुदा, तस्करी किए गये, कामकाजी, बाल भिखारियों, मादक द्रव्यों के सेवन करने वाले बच्चों की रखरखाव के लिये प्रदेश में 35 नये आश्रय गृहों का निर्माण होगा। सामने आई जानकारी के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों समेत 19 जनपदों में आश्रय गृहों का निर्माण की जाएगी। इस पर कितना तेजी से काम होगा, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसके लिए शासन स्तर पर कवायद भी तेज हो गई है।
बता दें, विभाग की ओर से नए बाल आश्रय गृह के लिए 400 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार प्रदेश के बच्चों को सर्वोच्च राष्ट्रीय संपत्ति मानकर उनके लिए संवेदनशील ईको सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि प्रदेश के आश्रयहीन और अभावग्रस्त बच्चों के लिए स्वस्थ और खुशहाल बचपन सुनिश्चित की जाए।
also read : Pollution: बढ़ते प्रदूषण से बचाएं अपने फेफड़ें, करें ये उपाय