India News (इंडिया न्यूज़) Lucknow: यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने ISIS से जुड़े दो लोगों को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए संदिग्धों के पास से प्रतिबंधित साहित्य और पेन ड्राइव बरामद किया है। बता दें, एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ATS के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मोहित अग्रवाल ने मामले में जानकारी दी है कि पकड़े गये संदिग्धों की पहचान अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक के रूप में हुई है। दोनों को अलीगढ़ के अलग-अलग जगहों से रविवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि दोनों अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
अधिकारी ने यह भी बताया कि, ‘‘पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग ISIS की विचारधारा से प्रेरित होकर शपथ ले चुके हैं और वे खिलाफत कायम करने के लिए देश विरोधी षड़यंत्र कर रहे हैं। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि ये लोग चरमपंथी हैं और संगठन के अपने वरिष्ठों के निर्देशों पर अपने जैसी वैचारिक धारणा रखने वाले लोगों को एक साथ जोड़कर आतंकी जिहाद की सेना तैयार कर रहे हैं। ये लोग अपने नियंता के निर्देशों पर उप्र में कोई बड़ी घटना करने के लिए प्लान बना रहे हैं।’’
also read : झटपट बुक हो जाएगी IRCTC पर Tatkal Ticket,बस करना होगा ये काम