India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र UP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज दोपहर 2 बजे घोषित किए हैं।
वहीं, जो छात्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड (UP Board Result 2024) परीक्षा में मार्क्स से खुश नहीं हैं। तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वह स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं और वे अपनी कॉपियां दोबारा चेक करा सकते हैं। इसके बाद उन्हें नई मार्कशीट मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें:- UP Board Topper: जारी हुए टॉपर्स के नाम, 10वीं में प्राची निगम और 12वीं में शुभम ने किया टॉप
छात्रों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित फीस जमा करनी होगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्क्रूटनी का डायरेक्ट लिंक देख सकते हैं।
बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (UP Board Result 2024) परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए 94,802 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया था। इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 1,47,097 परीक्षक तैनात किये गये थे।
ये भी पढ़ें:- UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक