India News (इंडिया न्यूज़), UP Crime: कुशीनगर में रामकोला थाने के फुलवरिया गांव में डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई। मामूली विवाद के बाद शुरू हुई मारपीट में सौहर ने अपनी ही पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद सौहर फरार हो गया । डबल मर्डर की घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी रितेश कुमार सिंह ने घटना की जानकारी ली । पुलिस ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के टीम गठित कर उसकी खोजबीन में जुट गयी है |
रामकोला थाने के फुलवरिया गांव में इंद्रजीत अली अपनी पत्नी जकीरून्नेशा,बेटी रुबीना और बड़ी बेटी के लड़के (नाती) समीर के साथ रहता था। इंद्रजीत के दो बेटे शमशेर और साबिर मुंबई रहकर कमाते हैं। आज सुबह उसका नाती समीर खेलने गया था। समीर बाहर से खेलकर देर से लौटे तो जकीरून्नेश ने उसे डांटना शुरू कर दिया। इंद्रजीत को पत्नी का समीर को डांटना नागवार लगा इसके बाद उससे विवाद करने लगा।
बता दें कि विवाद इतना बड़ गया था कि जकीरून्नेशा और रुबीना ने इंद्रजीत को भला बुरा कहना शुरू कर दिया। इससे नाराज इंद्रजीत ने लोहे के राड से दोनों पर प्रहार करना शुरू कर दिया। इसके बाद रुबीना और जकीरून्नेशा बेहोश हो गई लेकिन इंद्रजीत अली के सिर पर खून सवार था। उसने पत्नी और बेटी के सिर पर लोहे के राड से लगातार प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह 8 वर्षीय नाती समीर को लेकर साइकिल से फरार हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने रामकोला पुलिस को सूचित किया। दोहरे हत्याकांड से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मामूली बात पर व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी है । पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ ही हत्यारोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है ।