India News (इंडिया न्यूज़)UP Crime: बीते देर शाम को अपाची सवार अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। गोली लगने से दुकानदार घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। फिलहाल दुकानदार के परिजनों ने लूट के प्रयास की आशंका जताई है। जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया है। जबकि दुकानदार को घायल करने वाले बदमाशों की धड़पकड़ के लिए एसपी ने टीम का गठन कर दिया गया है।
दरअसल ये मामला है कुड़वार थानाक्षेत्र के भदहरा गांव का। इसी गांव के रहने वाले विजय जायसवाल की किराने की दुकान है। देर शाम इनकी दुकान पर अपाची सवार दो व्यक्ति पहुंचे और किसी बात को लेकर विजय पर फायर कर दिया। इस घटना में विजय के हाथ में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया। घटना के बाद अपाची सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल कर रहे हैं।
एक तरफ परिजन इस मामले को लूट का असफल प्रयास बता रहे हैं जबकि पुलिस अधीक्षक ने जांच पड़ताल के दौरान लूट के प्रयास की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। बहरहाल एसपी सोमेन वर्मा ने हमलावरों की तलाश और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही खुलासे की बात कही जा रही है।वहीं घायल विजय को चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…