India News(इंडिया न्यूज़),UP DA Hike: राज्य सरकार अपने कर्मचारियों व पेंशनभोगी को पहली जनवरी 2023 से चार प्रतिशत की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता यानि डीए व महंगाई राहत यानि डीआर देने जा रही है। इस बढ़ी हुई वृद्धि के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए व डीआर 38 से फीसदी से उछलकर 42 फीसदी हो जाएगा यानि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीए में वृद्धि के प्रस्ताव को अब मंजूरी दे दी है। बता दें कि डीए-डीआर में बढ़ोतरी से 16 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों और 11.5 लाख पेंशनरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने 24 मार्च को अपने कर्मचारियों व पेंशनरों का डीए 42 प्रतिशत किया था। अब राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए व डीआर चार प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। सारकार के इस निर्णय के बाद से कर्मचारियों में नई ऊर्जी आ गई है। अत: वह सरकार के इस फैसले से काफी खुश नज़र आ रहे हैं। मई के बढ़े डीए का नकद भुगतान मई के वेतन के साथ जून में किया जाएगा।
कर्मचारियों को डीए और पेंशनरों को डीआर इसलिए दिया जाता है। ताकि बढ़ती हुई महंगाई का असर उन पर कम से कम पड़े। इन दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि डीए कर्मचारियों को दिया जाता है और डीआर पेंशनरों को दिया जाता है। यानि हम कह सकते हैं कि नाम के अलावा दोनों में कोई विशेष अंतर नहीं है। मई के बढ़े डीए का नकद भुगतान मई के वेतन के साथ जून में किया जाएगा।