होम / UP News: छापेमारी के दौरान 70 किलो हुआ बारूद बरामद, अवैध रूप से चल रहा था पटाखे बनाने का धंधा

UP News: छापेमारी के दौरान 70 किलो हुआ बारूद बरामद, अवैध रूप से चल रहा था पटाखे बनाने का धंधा

• LAST UPDATED : May 20, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: मेरठ के इलाके में सूत्र से सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर 70 किलो बारूद और पटाखा बरामद किया। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी नफीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

मवाना क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर बारूद के ढेर को बरामद किया है। इसके साथ ही अवैध रूप से बने पटाखे और बिना बारूद के पटाखे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को पूछताछ में कई बड़े सुराग भी मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस और बड़ा खुलासा कर सकती है। यह उसी सठला गांव है, जहां प्रायद्वपुर्व एक साल पहले अवैध रूप से पटाखे बनाते समय विस्फोट हुआ था और पूरा मकान उड़ गया था।

ये भी पढ़ें: फ्रिज में भूलकर भी न रखें 7 चीजें वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल

मवाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सठला गांव में बारूद का ढेर है और अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हैं. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर नफीस के घर पर छापा मारा तो सूचना बिल्कुल सटीक निकली. पुलिस ने 70 किलो बारूद, 34 पेटी अवैध पटाखे, 6 गत्ते अर्द्ध निर्मित पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने आबादी से दूर गड्ढा खोदकर इन पटाखों और बारूद को दबा दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि पटाखे बनाने समय यदि विस्फोट हो जाता और कोई बड़ी घटना हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता।

2023 में 21 जुलाई…

मेरठ के मवाना थाना इलाके का सठला गांव एक साल पहले तेज धमाकों से दहल उठा था। जब धुआं हटा और शोर थमा था तो पूरा मकान जमीदोज हो गया था. घटना साल 2023 में 21 जुलाई की थी। सठला में अकरम और मुकद्दम का मकान गया सुद्दीन ने किराए पर ले रखा था। यहां अवैध रूप से पटाखे बनाते वक्त विस्फोट हो गया था। पड़ोसी मजरूम के घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस विस्फोट के बाद पूरा गांव दहशत में था। इस घटना के बाद कई दिन पुलिस ने दबिश भी दी थी। लेकिन बात पुरानी हुई तो पुरानी घटना को नजरअंदाज कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: UP News: ट्रैफिक पुलिस ने भेज दिया 15.5 हजार का चालान, Scorpio के बोनट पर बैठकर बना रहा था रील

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox