India News (इंडिया न्यूज़), अलीगढ़ से इस वक्त की बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जहां पर योगी सरकार की ओर से अहम फैसला लिया गया है। बता दें कि अलीगढ़ में तैनात मंडल आयुक्त नवदीप रिणवा को उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग कम मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। अलीगढ़ मंडल से पहले वह उत्तर प्रदेश परिवहन में महापप्रबंधक का दायित्व संभाल चुके हैं।
बता दें, आईएएस नवदीप रिणवा को 25 नवंबर 2022 में अयोध्या मंडलायुक्त पद से स्थानांतरित होकर अलीगढ़ मंडलायुक्त बनाए गया था। वहीं,1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा कई जिलों में जिलाधिकारी व अयोध्या में मंडलायुक्त रह चुके हैं। उनका आयुक्त पद पर स्थानान्तरण उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक पद से हुआ है।
नवागत मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने 7 जनवरी 2022 को अयोध्या मंडलायुक्त पद का कार्यभार संभाला था। इसके साथ ही निवर्तमान मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल का स्थानान्तरण देवीपाटन मण्डल के लिए किया गया था। उनके स्थान पर नवदीप रिनावा ने सर्किट हाउस में पहुंचकर सामान्य अधिकारियों से अभिवादन स्वीकार किया व आयुक्त कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।
इसके पूर्व वह मेरठ, मऊ सहित आदि जनपदों के जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे। कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर आयुक्त प्रशासन छोटेलाल, अपर आयुक्त न्यायिक रविप्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारीगण सहित अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे। एमपी अग्रवाल की अभी तीन दिन पूर्व प्रमुख सचिव पद पर प्रोन्नति भी हुई है।