India News (इंडिया न्यूज़), यूपी न्यूज़: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक कार्यक्रम में कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर के कांग्रेस जहां बड़ा दिल दिखा रही है, वहीं सपा के लोग बड़े मन से साथ नहीं आ रहे हैं। इसका उदाहरण कांग्रेस की बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव में देखने को मिला कांग्रेस का उम्मीदवार मात्र 1600 वोट से चुनाव हार गया तो वहीं समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार 2200 वोट पाया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक कार्यक्रम में मऊ पहुंचे। यहां पर कल्पनाथ राय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के साथ थी मीडिया से बातचीत किया। मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन की मजबूती से ही घोसी में समाजवादी पार्टी की जीत हुई। I.N.D.I. A. गठबंधन को लेकर के कांग्रेस जहां बड़ा दिल दिखा रही है वहीं सपा के लोग बड़े मन से साथ नहीं आ रहे हैं। इसका उदाहरण कांग्रेस की बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव में देखने को मिला। कांग्रेस का उम्मीदवार मात्र 1600 वोट से चुनाव हार गया तो वहीं समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार 2200 वोट पाया।
आपको बता दें की यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा उत्तराखंड में बागेश्वर धाम में कांग्रेस के सामने सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा था । 1600 वोटो से कांग्रेस का प्रत्याशी हार गया ,जबकि 2200 वोट सपा प्रत्याशी को मिले थे,। वही अजय राय ने घोसी में इंडिया गठबंधन की जीत बताया । साथ ही कहा कि सपा को जिताने के लिए कांग्रेस जी जान लगा दिया और सपा प्रत्याशी को चुनाव जितवाया । कांग्रेस का मन बड़ा है गठबंधन में शामिल लोगों को भी बड़ा मन करना पड़ेगा।