India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: Meerut में एक पति पर शादी की सालगिरह के दिन पत्नी को जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगा है। पत्नी का कहना है कि उसका पति दहेज के लिए मारता-पीटता है और उसके दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र का है, जहां के गोटका गांव की रहने वाली ज्योति की शादी 2 साल पहले गांव नाहली के रहने वाले विकास से हुई थी। दोनों के एक साल का बच्चा भी है। ज्योति का आरोप है बीते रविवार को उसकी शादी की दूसरी सालगिरह थी। वह सुबह पति के पास उसको उठाने के लिए पहुंची तो पति ने उसके साथ अभद्रता की और जबरन उसको जहरीला पदार्थ पिला दिया।
हालत खराब होने पर उसको सरधना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत नाजुक पर होने उसे मेरठ के जिला अस्पताल रेफ़र किया गया। यहां ज्योति का इलाज चल रहा है, सूचना पाकर मायके के पक्ष लोगों भी पहुंच गए।
ज्योति के परिजनों की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें लिखा है ज्योति की शादी दिनांक 12/5/2022 को विकास के साथ हुई थी, शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन ससुराल वाले शादी में मिले इतने सामान से भी खुश नहीं थे। वे ज्योति के साथ मारपीट करते थे, ससुराल वाले ज्योति से दहेज के रूप में एक स्विफ्ट कार, 2 लाख नकद लाने का दबाव देते रहते थे।
शिकायत के मुताबिक, करीब सुबह 9:00 बजे 12/5/2024 को ज्योति के साथ मारपीट की गई और ज्योति को जान से मारने की कोशिश में जबरदस्ती उसको जहरीला पदार्थ पिलाया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई, किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंची। फिर वो ज्योति को थाने लेकर आई जहां से उसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। ज्योति की हालत की गंभीरता देखते हुए सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मेरठ के जिला अस्पताल में रेफर किया।