उत्तर प्रदेश के मेरठ हापुड़ रोड पर स्थित हाजी इजलाल की बंद पड़ी मीट फैक्टरी में कल (रविवार) को आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से काफी सामान जल गया। मेरठ निवासी एवं तिहरे हत्याकांड के आरोपी हाजी इजलाल की हापुड़ रोड पर अल आलिया नाम से मीट फैक्टरी है। कई वर्ष पहले फैक्टरी का संचालन बंद हो गया था।
हालांकि इस समय फैक्टरी को किसी अन्य कारोबार में तब्दील करने की तैयारी चल रही है। इसी के चलते फैक्टरी की साफ-सफाई व लकड़ी और लोहे का स्क्रैप हटाने के लिए मजदूर लगे थे। पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह जब कटर से काटकर लोहे के स्क्रैप को बाहर निकाला जा रहा था तो कटर से निकली चिंगारी से दीवारों पर लगे थर्माकोल में आग लग गई।
जला हजारों का कीमती फर्नीचर
थोड़ी ही देर में आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। मजदूरों ने आग पर स्वयं काबू पाने का प्रयास किया, पर जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी के कर्मचारियों के अनुसार आग से हजारों की कीमत का फर्नीचर जल गया है।