(UP NEWS: Illegal stands are being operated in dozens of places due to the negligence of the administration, illegal business of mafia continues) फतेहपुर जिले में प्रशासन की अनदेखी से दर्जनों स्थानों में अवैध स्टैंड संचालित हो रहे हैं। जिससे माफिया अवैध तरीके से यात्रियों से मनमानी किराया वसूल कर मालामाल हो रहे हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश को जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगा रहे हैं।
खबर में ख़ास:
मुख्यमंत्रीं योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए प्रदेश में अवैध स्टैंड संचालित करने वाले माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को लेकर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते दर्जनों स्थानों में अवैध तरीके से बस स्टैंड एवं टेंपो स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं।
जिससे सरकार को लाखों रुपए राजस्व के माफिया चूना लगा कर मालामाल हो रहे हैं। वहीं अवैध तरीके संचालित हो रहे स्टैंड संचालक यात्रियों से मनमानी तरीके से किराया वसूल कर रहे हैं। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सीएम योगी के निर्देश को अवहेलना करते हुए परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से सांठगांठ कर अवैध स्टैंड संचालित करने वाले माफियाओं का अवैध कारोबार जारी है।
READ ALSO: Hamirpur: खेत में मिला विधवा महिला का क्षत-विक्षत शव, 12 दिन पूर्व हुई थी गायब