UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) ने पुलिस पर कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने को आरोप लगाया है। उन्होंने नाराज होकर पुलिसकर्मियों पर अपने साथ जानवरों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही विधायक ने अपने इस्तीफे की पेशकश भी की है। दरअसल, कानपुर जिले के सीसामऊ क्षेत्र से सपा विधायक सोलंकी कई आपराधिक मामलों में इन दिनों महराजगंज जिला जेल में बंद हैं। सोलंकी को कथित तौर पर कोर्ट में पेशी के बाद ही कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का दिया गया था।
दरअसल, सोलंकी ने मीडिया के सामने जोर-जोर से चिल्लाते हुए आरोप लगाया कि खाकी वाले हमेशा हमें धक्का देते हैं और हमारे साथ एक ‘जानवर’ की तरह पेश आते हैं। बता दें कि यह घटना शुक्रवार की है जब विधायक सोलंकी को महाराजगंज जेल से कानपुर की एक अदालत में पेशी के लिए लाया गया था। मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि वह जानवर नहीं हैं। सोलंकी ने कहा कि मैं (विधायक के तौर पर) इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे साथ इस तरह का व्यवहार न किया जाए।
वहीं इस मुद्दे पर विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने मीडिया के सामने सरकार पर उनके परिवार को परेशान करने और पति से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया। ये बात कहते हुए वो रो पड़ीं। दरअसल, सोलंकी पिछले साल दो दिसंबर से कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद हैं। वहीं अब सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले को लेकर सपा-बीजेपी विधायक एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस को इरफान के मामले में टूल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का आज अयोध्या दौरा, राम मंदिर निर्माण का लेंगे जायजा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…