India News (इंडिया न्यूज), UP News: प्रयाहराज पुलिस को एक बड़ी सफलता आज मिली है. दरअसल पुलिस को कुछ दिन पूर्व वाराणसी कानपुर हाईवे पर लूट की वारदात अंजाम देने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लंबे समय से इन लुटेरों की तलाश थी. प्रयागराज की थरवई थाना पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वालों का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अंकित धूरिया, शिवम कुमार और बसंत लाल फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि आकाश कुमार थरवई थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
दरअसल थरवई, सोरांव, फूलपुर और उतरांव थाने में दर्ज 6 घटनाओं का खुलासा किया है. जिसमें लूट की चार और चोरी की दो घटनाएं शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा कारतूस 5 अवैध देसी बम दो चाकू 12 एंड्रॉयड फोन, 14 हजार नगद और 5 बाइकें पुलिस ने बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकित धूरिया के खिलाफ 07, शिवम कुमार के खिलाफ 09, बसंत लाल के खिलाफ 08 और आकाश कुमार रजक के खिलाफ 07 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त वाराणसी कानपुर हाईवे पर रात 8 से 11 के बीच लूट की वारदात को अंजाम देते थे.दोपहिया वाहनों से हाईवे और सर्विस लेन पर बाइक और पैदल चलने वाले लोगों को रोककर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. लोगों को डरा धमकाकर पर मोबाइल और गहने लूट करते थे. यूपीआई का पासवर्ड लेकर पेट्रोल भराते थे और शॉपिंग भी करते थे. अपने शौक को पूरा करने के लिए 20 से 24 साल के उम्र के सभी आरोपी जेल में शामिल हुए हैं. डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक गैंग के अन्य अभियुक्तों की अभी पुलिस तलाश कर रही है।
Also Read:
UP Politics: देशहित में बीजेपी ने नहीं किया कोई काम, शिवपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना