India News (इंडिया न्यूज़), UP News, Arun Kumar Chaturvedi: लखनऊ,जिला पंचायत के वार्ड-18 में सदस्य पद के उपचुनाव में बुद्ववार को होने वाले मतदान के लिये मंगलवार को मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय से मतदान केन्द्रो के लिये पोलिगं पार्टियां रवाना की गयी।
बता दें, डीडीसी उपचुनाव में मतदान के लिये 30 मतदान केन्द्रों के लिये 68 पोलिगं पार्टिया रवाना हुयी। डीडीसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संगीता रावत,सपा प्रत्याशी रेशमा रावत व निर्दलीय प्रत्याशी रेनू रावत मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला 42676 मतदाता बैलेट पेपर पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेगे। आरओ धर्मेन्द्र सिहं ने बताया डीडीसी उपचुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिये दो एआरओ रजनीश कुमार व डा०आर के यादव,दो जोनल मजिस्ट्रेट व चार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। जो क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर मतदानकेन्द्रो पर नजर बनाये रखेगे।
सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 30 मतदान केन्द्रो के 68 बूथो पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।पांच बजे के बाद मतपेटियों को सील कर मतदानकर्मी वाहनो से पुलिस सुरक्षा के बीच ब्लाक मुख्यालय लाकर वहा बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा करेगे. मतपेटिया रखने के बाद स्ट्रांग रूम को सील किया जायेगा,स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी कैमरो से लैस कर सुरक्षा के लिये पुलिस बल तैनात किया जायेगा। 8सितम्बर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा।ब्लाक मुख्यालय पर पोलिगं पार्टिया रवाना करते समय उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य,बीडीओ पूजा सिहं,बीडीओ निशान्त राय,इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य,अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम,नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा,एडीओ पंचायत अशोक कुमार समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहें।
मोहनलालग वार्ड-18 के डीडीसी उपचुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये है,मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी नितिन सिहं को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है,तीन थानो के प्रभारी निरीक्षक समेत तीन कलस्टर मोबाइल,तीन सेक्टर मोबाइल,तीन क्यूआरटी टीमें चुनाव वाले क्षेत्रो में भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेगी।डीडीसी उपचुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिये उपनिरीक्षको समेत 227पुलिसकर्मी तैनात किये गये है।दक्षिणी जोन के डीसीपी विनीत जायसवाल व एडीसीपी शंशाक सिहं भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पैनी नजर बनाये रखेगें।