India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: वाराणसी कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एटीएम कार्ड बदलने व खाता खाली करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। गैंग के तीन कार को पकड़ा साथ ही उन्ही वारो से शहरो में चोरी करते थे।
पुलिस ने गैंग के 3 लोगो को पकड़ा है। ADCP वरुणा जॉन सरवन टी बीते बुधवार को पुलिस को यह जानकारी दी। गैंग लक्ज़री कार से ठगी करती थी। सनबीम वरुणा के पास से फतेहपुर रोसना निवासी गुलशन कुमार,बिहार के बाना (खिजरसराय, गया) निवासी सुजीत कुमार एकमला निवासी अभिषेक कुमार को पकड़ा गया है। इनके पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 13 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, धोखाधड़ी में इस्तेमाल की जाने वाली स्वाइप मशीन,एक कार, 1110 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
ALSO READ:यहां छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार रुपये! ऐसे करें आवेदन
गैंग का एक व्यक्ति एटीएम के बाहर रहता था। कोई व्यक्ति रुपये नहीं निकाल पाता तो मददगार बन गैंग के लोग बातचीत के दौरान कार्ड बदल देते थे । इसमें सफलता नहीं मिलने पर एटीएम में जहां कार्ड लगाते हैं, वहां चिपकने वाला मटेरियल लगा देते और कार्ड चिपक जाता। इस बीच बदमाश चुपके से उसका पिन नम्बर जान लेते। जब कार्ड नहीं निकलता तो व्यक्ति परेशान होता। गैंग के लोग एटीएम में कागज पर कस्टमर केयर के तौर पर अपना नंबर दर्ज कर देते। परेशान व्यक्ति जब उस नम्बर पर फ़ोन करता तो गैंग का सदस्य बैंककर्मी बनकर 24 घंटे बाद कार्ड दे देने की बात बोलते। व्यक्ति के जाते ही कार्ड निकाल लेते और दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। वहीं स्वाइप मशीन से भी रुपये निकलवा लेते थे।
कैंट प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा, क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, आयुष पाण्डेय, उप निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा, कांस्टेबल अंकित मिश्रा, उप निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, आलोक मौर्या, प्रेमशंकर पटेल, मनीष कुमार बघेल, उमेश सिंह की टीम ने मिलकर इस गैंग को पकड़ा।
ALSO READ:यहां छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार रुपये! ऐसे करें आवेदन
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…