होम / UP News: सुर्खियों में महिला अस्पताल बीजेपी के पूर्व विधायक और महिला डॉक्टर के बीच छिड़ी जंग, जानिए क्या है पूरा मामला

UP News: सुर्खियों में महिला अस्पताल बीजेपी के पूर्व विधायक और महिला डॉक्टर के बीच छिड़ी जंग, जानिए क्या है पूरा मामला

• LAST UPDATED : August 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Abhishek,UP News: महिला अस्पताल के एक डॉक्टर और बीजेपी के पूर्व विधायक के बीच जंग छिड़ गई है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। डॉक्टर ने पूर्व विधायक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि पूर्व विधायक के समर्थक ने डॉक्टर पर विधायक के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग किया है।

जिला महिला चिकित्सालय के डॉक्टर पर आए दिन धनउगाही के आरोप लगाते रहते हैं। अपनी कार्यशैली को लेकर महिला अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है। दरअसल नगर कोतवाली के गांव रूद्रपुर बिसेन निवासी शेखर सिंह ने महिला अस्पताल के ईएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए 25 अगस्त को महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। प्राइवेट वार्ड लेने के लिए ईएमओ को डॉ रश्मि शर्मा को एक प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि प्राइवेट वार्ड देने और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने 5 हजार रुपये की मांग किया। जब प्राइवेट वार्ड नहीं मिला, तो मजबूर होकर जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया।

बयोवृद्ध विधायक को बैठने के लिए नही दी गई कुर्सी

शेखर सिंह के पिता रमेश सिंह ने बताया कि डॉ रश्मि की सहयोगी एक महिला ने सकुशल डिलीवरी के लिए 5 हजार रुपये की मांग किया। इनका कहना है कि हमने पूर्व विधायक से पैसा कम करने के लिए फरियाद लगाई। मेरे कहने पर पूर्व विधायक तुलसीदास राय चंदानी अस्पताल पहुंचे और अनावश्यक पैसा मांगने के संबंध में पूछताछ करने लगे। उनकी बातों को ना सुनकर डॉक्टर लेबर रूम में चली गई। बयोवृद्ध विधायक को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी गई।

पूर्व विधायक ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम योगी से जांच की मांग

88 वर्षीय पूर्व विधायक तुलसीदास राय चंदानी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की शासन स्तर से जांच कराए जाने की मांग किया है। विधायक का आरोप है कि जब हमने पत्र लेकर डॉक्टर रश्मि वर्मा से प्राइवेट वार्ड देने के लिए कहा तो उन्होंने हमारा पत्र फेंक दिया। और चली गई। पैसा ना देने की वजह से शेखर सिंह की पत्नी को प्राइवेट वार्ड नहीं मिला। मैं मजबूर होकर घर चला आया।

पुलिस ने माफी मांगने की किया पेशकश

पूर्व विधायक तुलसीदास राय चंदानी का कहना है कि दूसरे दिन नगर कोतवाली से मेरे पास फोन गया। जिसमें कहा गया कि डॉक्टर रश्मि वर्मा ने आपके ऊपर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है। अधिकारियों का आदेश है। यदि आप माफी मांग ले तो मामला रफा दफा कर दिया जाए। अन्यथा मुकदमा लिखकर गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव है। विधायक का कहना है कि मेरे द्वारा डॉक्टर के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया गया था। सिर्फ एक कार्यकर्ता की जायज मांग को पूरा करने का अनुरोध किया गया था। फिर हमने माफी मांगने के सलाह से इनकार कर दिया। फिर मेरे खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मुझे अपराधी बनाने की कोशिश की गई। उन्होंने शासन स्तर से टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग किया है।

प्रभारी निरीक्षक बोले – डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली ने बताया कि डॉक्टर रश्मि शर्मा के तहरीर पर पूर्व विधायक तुलसीदास राय चंदानी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

ALSO READ: UP Politics: इमरान मसूद का बसपा से बर्खास्त होने के बाद पहला बयान आया सामने, मायावती को धन्यावाद देते हुए कही ये बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox