होम / UP POLITICS : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जनपद में भ्रमण कर कई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

UP POLITICS : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जनपद में भ्रमण कर कई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

• LAST UPDATED : February 7, 2023

UP POLITICS : (Deputy CM Brijesh Pathak will visit the district and inspect many schemes): आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मिर्जापुर में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करंगे। डिप्टी सीएम जनपद में सबसे पहले राजगढ़ ब्लाक के धनसिरिया गांव में गोश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे।

जिसके बाद अनुसूचित बस्ती का निरीक्षण भी करेंगे। इसी क्रम में डिप्टी सीएम ऑपरेशन कायाकल्प, प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, धान क्रय केंद्र और हिनौता का निरीक्षण करेंगे। डिप्टी सीएम इसके बाद ग्राम सभा ददरी में कार्यक्रम के दौरान जनसंबोधन करेंगे। कार्यक्रम के इसी क्रम में मनरेगा पार्क का निरीक्षण, और वृक्षारोपण भी करेंगे।

केंद्रीय सह मंत्री अंबरीश के घर करेंगे जलपान

डिप्टी सीएम केंद्रीय सह मंत्री अंबरीश के घर जलपान करेंगे। जलपान के बाद कई कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। इस क्रम में सबसे पहले पटेहरा ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे। फिर पटेहरा में बन रहे स्पर्श राजकीय दृष्टि बधित बालिका विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।

छानबे विधायक राहुल प्रकाश देंगे श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक केंद्रीय सह मंत्री अंबरीश पटेल  के घर जलपान के बाद छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर जाएंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम बीजेपी कार्यालय पहुचेंगे। जहा जिले के जनप्रतिनिधियो और पदाधिकारियो के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के क्रम में राही लाज, बाजी राव कटरा में पत्रकार वार्ता, आरएसएस कार्यालय, अनगढ़ रोड जाएंगे, अष्टभुजा डाक बंगला जाएंगे।

माँ विंध्यवासिनी देवी का करेंगे दर्शन

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वहां से सीधे माँ विंध्यवासिनी देवी धाम में पहुचेंगे। वहां दर्शन पूजन के बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद उप मुख्यमंत्री सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद बृजेश पाठक कछवां ग्राम के गढौली धाम जायेंगे। वहां से वाराणसी के लिए रवाना होंगे।

also read – https://indianewsup.com/up-politics-cm-yogis-statement-came-after-caste-census-discussions/

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox