India News ( इंडिया न्यूज ) UP Politics: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से अलग होने के बाद अपना राजनीतिक दल लॉन्च कर दिया है। जानकारी के मुकाबिक उनके पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा गया है।
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा के बाद नई पार्टी का गठन किया है। इससे पहले उन्होंने पार्टी का झंडा और नाम भी लॉन्च कर दिया था। अब नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी RSSP होगा। पार्टी के झंडे में नीला, लाल और हरा रंग होगा। बता दें कि मौर्य को मनाने के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी भी उनके घर पहुंचे थे।
बता दें कि बिते दिनों समाजवादी पार्टी में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने पत्र में अखिलेश यादव को कहा था कि डॉ. राममनोहर लोहिया और डॉ. भीमराव आंबेडकर समेत महापुरुषों ने 85 बनाम 15 का नारा दिया था। लेकिन पार्टी इस नारे का लगातार निष्प्रभावी कर रही है।
Also Read: Smriti Irani New House: स्मृति ईरानी ने अमेठी में किया गृह प्रवेश, नए घर में पति संग हुई…