होम / UP Politics: यूपी को मिला नया कार्यवाहक डीजीपी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कसा तंज

UP Politics: यूपी को मिला नया कार्यवाहक डीजीपी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कसा तंज

• LAST UPDATED : March 31, 2023

UP Politics: लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश को नया डीजीपी मिला है। हालांकि ये भी परमानेंट नहीं बल्कि कार्रवाहक डीजीपी ही होंगे। डॉ राजकुमार विश्वकर्मा को कार्यवाहक DGP बनाने के साथ DG रैंक के 5 अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। वहीं DG प्रशांत कुमार को कानून व्यवस्था और EOW का स्पेशल DG बने हैं। साथ में DG कारागार आनंद कुमार DG को-ऑपरेटिव की जिम्मेदारी दी गई है।

इससे पहले प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान थे। आईपीएस डीएस चौहान भी प्रदेश के कार्रवाहक ही थे। ऐसे में सरकार को और प्रदेश की जनता को लंबे समय से नए डीजीपी का इंतजार था। सरकार ने आईपीएस डॉ राजकुमार विश्वकर्मा को कार्यवाहक DGP बनाने का फैसला लिया है। डीएस चौहान पिछले 11 महीने से DGP का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। वह 31 मार्च यानी आज रिटायर हो गए। बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा की कार्यशैली काफी अलग थी वहीं वो इमानदार अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के कानून की जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है।

अखिलेश ने कसा तंज

सरकार के इस फैसले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “उप्र पुलिस को मिला फिर से एक नया ‘कार्यवाहक DGP’। जब क़ानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार का रवैया काम-चलाऊ होगा तो कार्यवाहक अधिकारी से ही काम चलाया जाएगा। आज अपराधियों की तरफ़ से लड्डू बंटेंगे क्योंकि उप्र शासन-प्रशासन की ढिलाई की वजह से ये समय अपराधियों के लिए अमृत-काल जो है।”

Also Read: Rampur: ना जादू टोना, ना तंत्र, मंदबुद्धि ने आजम खान के घर मे फेंकी थी कपड़ों की पोटली, मामलें में पुलिस कर्मियों पर गिरी गांज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox