होम / UP Weather: लू की चपेट में यूपी, जानें कैसा रहेगा अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

UP Weather: लू की चपेट में यूपी, जानें कैसा रहेगा अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

• LAST UPDATED : May 19, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप और तेज हो गया है। शनिवार को गर्मी और भी ज्यादा थी। 46.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कानपुर सबसे गर्म रहा। वहीं, एक दिन पहले सबसे गर्म रहे आगरा के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट आई। प्रयागराज, हमीरपुर,इटावा जैसे इलाकों में दिन का तापमान 45 से ज्यादा रहा। प्रयागराज में रात के तापमान ने रिकॉर्ड बनाया। यहां का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, इससे पहले 2018 और 2019 में प्रयागराज की रातें इतनी गर्म हुई थीं।

लू का अलर्ट जारी (UP Weather)

यूपी में भीषण गर्मी से फिलहाल राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। यूपी के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों को दोपहर के समय बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार को आगरा में तापमान 45 डिग्री को पार कर 46.5 डिग्री दर्ज किया गया। अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री दर्ज किया गया। अयोध्या में तापमान 43 डिग्री, आज़मगढ़ में 43.2 डिग्री और बागपत में 45.8 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े: UP News: दुकान पर आया बदमाश, लगातार चलाई गोली, व्यापारी ने ऐसे बचाई जान

किन शहरों में कितना है तापमान?

वहीं, बहराईच में 43.6, बलिया में 42, बाराबंकी में 43.2, बरेली में 42.5, भदोही में 43.5, बिजनोर में 41, बुलन्दशहर में 43.6, चंदौली में 43.6, इटावा में 45, फतेहपुर में 45.4, फुरसतगंज में 44.8, गाजियाबाद में 43.5 गाजीपुर में 43.1, गोरखपुर में 43.2, हमीरपुर में 45.2, हरदोई में 44.5, जौनपुर में 43.3, झांसी में 46.2,कन्नौज में 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों तक यूपी के जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। कुछ जगहों पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 19 मई को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 20 मई को मौसम शुष्क रह सकता है। तेज हवा चलने की भी आशंका है।

ये भी पढ़े: UP News: फतेहपुर में अज्ञात वाहन ने किसान को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox