India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। आप सभी अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। दरअसल चक्रवाती तूफान मोचा का असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। अगले एक-दो दिन कई जिलों में बादल छाने, हवा चलने के साथ ही बारिश के आसार भी बने हुए हैं। यूपी मौसम विभाग (UP Meteorological Department) की मानें तो बुधवार 17 मई को मोचा का असर बना रहेगा। इससे पहले मंगलवार 16 मई को भी तेज हवाएं चलने के संकेत मिले थे और यह स्थिति आज भी बने रहने की संभावना है। 17 मई को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी उसके साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश भी होगी। 18 मई से लेकर 20 मई तक फिर से तेज गर्मी पड़ेगी और तापमान लगभग 43 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान है। आज मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री रह सकता है।
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन तक बादलों की आना-जाना बना रहेगा लेकिन तापमान के साथ गर्मी बढ़ने की पूरी संभावना है। कहा जा रहा है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक भी जा सकता है। अगले 7 दिन तक लू चलने और अगले 3 दिन तक तापमान बढ़ने की संभावना बताई गई है। वहीं राज्य के दक्षिणी भाग समेत कुछ हिस्सों में 16 और 17 मई को गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। बुधवार 17 मई को आंधी आने के आसार हैं और इसके साथ ही बारिश की संभावना बनी हुई है। बुधवार को कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं और 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।