India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में अब एक बार फिर बदलाव हो रहा है। गरमाते मौसम के बीच आने वाली बारिश से लोगों को राहत मिल रही थी। लेकिन, जून में राहत वाली बारिश में कमी का अनुमान मौसम विभाग ने पहले ही जता दिया है। पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में मंगलवार को इसका असर दिख सकता है। नोएडा, गाजियाबाद समेत कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। आने वाले दिनों की अगर बात करें तो 31 मई तक तेज आंधी व बारिश का दौर चलते रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी अंचलों की कुछ जगहों पर गरज और चमक के साथ सोमवार 29 मई को आंधी चलने की संभावना भी जताई है।
सोमवार 29 मई को सुबह के समय 8.30 बजे से लेकर 30 मई की सुबह 8.30 बजे के बीच अन्य शहरों के मौसम की अगर बात करें तो सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और बिजनौर जिलों में प्रति घंटे 50 से 60 किमी की रफ्तार से आंधी-तूफान और बारिश आने के आसार हैं। बता दें कि ऐसा ही मौसम अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज में भी रहने की संभावना जताई गई है। एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और इटावा जिले में भी ऐसे ही मौसम की संभावना रह सकती है।
तो वहीं नोएडा और गाजियाबाद में उमस का असर रहने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को आसमान से जब बादल गायब हुए तो धूप ने लोगों के शरीर से पसीने निकाल दिए। सोमवार को सुबह से आसमान में बादलों का असर दिख रहा है। शहर में बादलों के प्रभाव और दिन में धूप के असर के कारण उमस जैसी स्थिति बनने की संभावन है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…