India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: पिछले कुछ दिनों से यूपी का मौसम का सुहावना है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो रही है। वही मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में यूपी के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश होने के आसार है। बारिश के साथ-साथ बिजली और तेज हवाएं भी चल रही हैं। बारिश ने लोगों को उम्र से राहत दिलाई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार गर्मी पड़ रही थी जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पूर्वांचल के अधिकतर जिलों में गुरुवार को बारिश होने के आसार है। इन जिलों में वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, देवरिया शामिल है। इसके अलावा लखनऊ और आस पास के इलाकों में भी बारिश होने के आसार है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में 8 और 9 अगस्त को बारिश हो सकती है।
ALSO READ: शादीशुदा महिला को कैसे पटाएं, ये टिप्स हैं Viral
एसोसिएशन के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यूपी में मानसून एक्टिव होने के कारण रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। अगले तीन दिनों तक यूपी में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। हालांकि कुछ जगहों पर धूप-छांव के बीच लुका-छिपी का खेल भी देखने को मिल रहा है, लेकिन कुल मिलाकर लोगों को जुलाई के आखिरी सप्ताह में इतनी भीषण गर्मी से राहत मिली है।
ALSO READ: कुछ सालों में बहरे हो जाएंगे आप, WHO ने जारी किया रिपोर्ट