होम / UPSC Result: UPSC के टॉपर्स को पीएम मोदी ने दी बधाई, असफल अभ्यर्थियों के लिए कही ये बात

UPSC Result: UPSC के टॉपर्स को पीएम मोदी ने दी बधाई, असफल अभ्यर्थियों के लिए कही ये बात

• LAST UPDATED : May 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UPSC Result: आज संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के परिणाम जारी किए गए। इस परीक्षा में कुल 933 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। वहीं इस परीक्षा को ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने टॉप किया है। सभी सफल अभ्यर्थियों को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इसी के साथ उन अभ्यर्थियों के हौसले को भी बढ़ाया जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता को हासिल नहीं किया है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं 

इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीएम मोदी ने शुभकानाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “UPSC पास करने वाले नौजवानों को बधाई। आगे एक फलदायी और संतोषजनक भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह देश की सेवा करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बहुत ही रोमांचक समय है।”

वहीं उन्होंने असफल अभ्यर्थियों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि “मैं उन लोगों की निराशा को समझता हूं जो UPSC में सफल नहीं हो सके, आगे और प्रयास होंगे और आपके कौशल और ताकत को प्रदर्शित करने के लिए कई विविध अवसर भी मिलेंगे। आपको मेरी शुभकामनाएं।”

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने भी इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “UPSC की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘Nation First’ की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!”

Also Read:

UPSC CSE की परीक्षा में ग्रेटर नोएडा के इशिता किशोर ने किया टॉप, अन्य टॉपर्स की देखें लिस्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox