इंडिया न्यूज: (BSA made female teacher wear sandals during the program) बाराबंकी में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक सरकारी महिला शिक्षक बीएसए को सैंडल लाकर पहनाते हुए नजर आ रही है। वीडियो और फ़ोटो वायरल होने के बाद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की काफी फजीहत हो रही है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का वीआईपी कल्चर से प्रेम का एक मामला सामने आया है। शनिवार को बाराबंकी जनपद में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक सरकारी महिला शिक्षक बीएसए को सैंडल लाकर पहनाते हुए नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के दौरान बीएसए सैंडल उतार कर भूल गए थे। पूजा के बाद बीएसए ने महिला शिक्षक से सैंडल मंगवाकर पहने। जिसका वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये वीडियो बाराबंकी जनपद में शनिवार को आयोजित हुए स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, सीडीओ एकता सिंह के साथ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरा सरस्वती पूजा के समय सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने जूते और सैंडल निकाले। राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय अपने सैंडल भूलकर आगे बढ़ गए। कुछ देर बाद उन्हें अपने सैंडल की याद आई, जिस पर उन्होंने एक महिला शिक्षिका से सैंडल लाने को कहा। महिला शिक्षिका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय के सेंडल अपने हाथों से उठाकर लाई और उन्हें दिया दिया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका फोटो और वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो और फ़ोटो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय की काफी फजीहत हो रही है।