होम / Uttarakhand Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 14 नये के मामले, बाजपुर में 15 वर्षीय किशोर संक्रमित

Uttarakhand Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 14 नये के मामले, बाजपुर में 15 वर्षीय किशोर संक्रमित

• LAST UPDATED : March 31, 2023

इंडिया न्यूज: (14 new cases of corona in the state) प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें, सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 4.55 प्रतिशत पहुंच गई है।

खबर में खास:-

  • प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे
  • 24 घंटे में कोरोना के 14 नये संक्रमित मरीज
  • 15 वर्षीय किशोर को क्वारंटीन कर दिया

24 घंटे में कोरोना के 14 नये संक्रमित मरीज

एक बार फिर देश में कोरोना की रफ्तार में तेजी आने लगी है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को सर्तक रहने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें, सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 4.55 प्रतिशत पहुंच गई है। जिससे अभी तक कुल सक्रिय केस 27 हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 411 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 14 लोग संक्रमित मिले हैं।

15 वर्षीय किशोर को क्वारंटीन कर दिया

वहीं, ऊधम सिंह नगर जिले की बात करें तो लंबे अरसे बाद एक कोरोना संक्रमित मिला है। जिसके बाद से कोरोना संक्रमित 15 वर्षीय किशोर को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही एहतियातन परिवार के सभी सदस्यों की भी सैंपलिंग की गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य टीम एक बार फिर से सतर्क हो गई है।

Also Read: Almora News: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस में आक्रोश, सड़कों पर उतर कर करेगी प्रदर्शन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox