इंडिया न्यूज: (Cricketer Sneh Rana’s coach hospitalized in suspicious condition) क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को देर शाम दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाह दून में लिटिल मास्टर क्लब चलाते हैं।
उत्तराखंड से एक खबर सामने आ रही है। जहां शुक्रवार को क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को देर शाम गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, उन्होंने जहर खाया लिया था। हालाकि अभी ये नहीं पता चल पाया है की उन्होंने जहर क्यों खाया। नरेंद्र शाह को तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया जिसके चलते वो पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं थे।
वहीं, इस मामले को पुलिस सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ खबरों से जोड़कर देख रही है। बता दें, शाह दून में लिटिल मास्टर क्लब चलाते हैं। इसी के साथ वह चमोली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी हैं। देर शाम सात बजे जब उन्हें दून अस्पताल लेकर आया गया, तब उनके मुंह से झाग निकल रहा था।
दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोबाल का कहना है कि उनकी हालत देखकर उन्हें इमरजेंसी से आईसीयू में शिफ्ट कराया गया। जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर फुल ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि जैसे ही कोच नरेंद्र शाह को होश आ जाएगा तब उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
Also Read: khatima News: अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस की चौकसी, जगह-जगह पर पोस्टर चस्पा किए गए
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…