India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand: गुरुवार को उत्तराखंड के टिहरी जिले में राफ्टिंग गाइडों द्वारा पर्यटकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की गई है। पर्यटकों की पिटाई करने वाले तीन राफ्टिंग गाइडों को गिरफ्तार किया गया है।
वार्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को वायरल हुए इस वीडियो में ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट पर राफ्टिंग गाइडों और हेल्परों द्वारा पर्यटकों की पिटाई की जा रही थी। इसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने मुनि की रेती थाने के प्रभारी निरीक्षक को उक्त मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए।
हालांकि, उक्त घटना के संबंध में किसी की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। न ही घटना के संबंध में 112 पर कोई सूचना प्राप्त हुई उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की गहनता से जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो 29 अप्रैल को बनाया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में आशीष जोशी निवासी ग्राम व्योंता, रुद्रप्रयाग, वर्तमान पता ऋषि गंगा एडवेंचर, राम झूला, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल (हेल्पर), कमलेश राजभर निवासी चंद्रबेश्वर नगर, वार्ड नंबर 1, चंद्रभागा, ऋषिकेश देहरादून (गाइड) और गंगा त्यागी निवासी कैलाश गेट वार्ड नंबर 2 शीशम झाड़ी, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल (गाइड) के नाम प्रकाश में आए।
उक्त राफ्टिंग गाइड/हेल्पर वर्तमान में ऋषि गंगा एडवेंचर और पैडलर हिमालय मुनि की रेती में काम करता है। वीडियो की सत्यता जानने के लिए उक्त व्यक्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। आरोप सही पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही संबंधित एडवेंचर कम्पनियों ऋषि गंगा एवं पेडलर हिमालय के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…