Uttarakhand: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया दो दिवसीय उत्तराकंड के दौरे पर हैं। आज अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने प्रदेश को बड़ी सौगात दी। उन्होंने प्रदेश को 182 करोड़ की परियोजनाओं से लाभान्वित किया। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद दिया।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। गुरुवार को देहरादून पहुंचकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने देहरादून के एक जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड के सीमांत गांव में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के लिए मलारी गांव पहुंचे जहां पर रात्रि विश्राम किया।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami lays the foundation stone of a new block of 500 beds in Government Doon Medical College in Dehradun, CCB in Srinagar Medical College, Rudraprayag CCB and Nainital CCB.
The program is being attended by
Union Health Minister Mansukh Mandaviya… pic.twitter.com/uxb1t93nmr— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 31, 2023
देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में वो भौतिक रूप से नहीं पहुंच पाए जिस कारण वो वर्चुअल माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश को 182 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए इस पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड पर विशेष ध्यान देते हुए 182 करोड की योजनाओं की सौगात के साथ साथ दून मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के लिए भी बजट दिया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार धाम यात्रा मैं भी स्वास्थ्य सेवा में बेहतर सहयोग करने काफी भरोसा दिया है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार से पहले ही ऐम्स बनाने के लिए बजट राज्य को भेज दिया गया है जिसका कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।