India News UP (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश के करण लोग कड़ी चुनौतियों और परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बालगंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था जिस वजह से कई मकान बह गए और लोगों की जिंदगी में एक बार फिर से तूफान आ गया। जान बचाने के लिए लोग यहां वहां भागते नजर आए। टिहरी घनसाली में स्थित बालगंगा नदी में पानी का बढ़ाव काफी तेज होने के कारण इलाके में हड़कंप मच गई। पक्के मकान भी देखते-देखते क्षतिग्रस्त हो गए।
Read More: UP Weather: इस दिन होगी यूपी में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट
बीती रात 12 बजे से ही जलस्तर का बहाव काफी तेज होने लगा था, जिससे लोग अनुमान लगा रहे थे कि संकट ज्यादा दूर नहीं है। पर इससे पहले लोग कुछ कर पाते, पानी के तेज बहाव ने घरों को तोड़ डाला। एक निवासी मनमोहन सिंह जिनका पूरा मकान रह गया वह किसी तरह अपनी बीमार मां के साथ जान बचाते हुए घर से बाहर भागे। लोग घर के अंदर ही थे जब ये आपदा एकदम से घेरने को आई। लोगों की पूंजी, संपत्ति सब पानी में बह गया। सरकार ने बचाव और राहत कार्य शुरु करवा दिया है।