होम / Uttarakhand IAS Transfer: पहाड़ पर देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, 24 IAS और 1 PCS अधिकारी स्थानांतरित

Uttarakhand IAS Transfer: पहाड़ पर देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, 24 IAS और 1 PCS अधिकारी स्थानांतरित

• LAST UPDATED : May 17, 2023

India News (India News), Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड मे बुधवार देर रात बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए है। धामी सरकार में इसे एक बड़े तबादलों के तौर देखा जा सकता है। देर रात इतने बड़े ट्रांसफर से व्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में 24 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारी का तबादला हुआ है। कई वरिष्ठ अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

जिन अधिकारियों के तबादले हुए है उनकी सूची निम्म है

  • आनंद वर्धन को अपर मुख्य सचिव वित्त व्यवस्था अपना विकास आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई,
  • रमेश कुमार सुधांशु को प्रमुख सचिव शहरी विकास बनाया गया,
  • आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव नियोजन बनाया गया,
  • नितेश कुमार झा को सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी,
  • अरविंद सिंह बयान की को सचिव पेयजल की जिम्मेदारी,
  • सचिन कुर्वे को सचिव नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी,
  • दिलीप जावलकर से लिया गया सचिव नागरिक उड्डयन का प्रभार,
  • बीवीआरसी पुरुषोत्तम को कृषि विभाग के सचिव पद से हटाया गयापंकज कुमार पांडे को सचिव लोक निर्माण की जिम्मेदारी दी गई,
  • रंजीत कुमार को सचिव पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी गई,
  • हरिचंद सिंह सेमवाल को सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई,
  • चंद्रेश कुमार यादव से हटाया गया है सचिव पुनर्गठन की जिम्मेदारी,
  • बृजेश कुमार संत को डीजी खनन से हटाया गया,
  • विजय कुमार यादव से सचिव वन व पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई वापस,
  • विनय शंकर पांडे को दिल्ली भेजा गया सचिव मुख्यमंत्री औद्योगिक विकास और निवेश आयुक्त नई दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई हरिद्वार जिलाधिकारी के पद से हटाया गया,
  • दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव कृषि व कृषक कल्याण बनाया गया,
  • श्री रविशंकर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी से हटाया गया,
  • नैनीताल डीएम धीराज सिंह को हरिद्वार डीएम बनाया,
  • वंदना को जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया,
  • विनीत तोमर को जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया,
  • संदीप तिवारी को एमडी केएमवीएन बनाया गया,
  • पीसीएस अरविंद कुमार पांडे से सचिव मानवाधिकार आयोग का पद लिया गया वापस.

Also Read:

UP Politics: ‘UP में गंदी राजनीति पर झाड़ू चलाने की शुरुआत निकाय चुनाव में हो गई’: संजय सिंह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox