India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: डोईवाला ब्लॉक की रानी पोखरी ग्राम पंचयात में एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के 40 सदस्यों का महिला पंचायत प्रतिनिधियों का दल रानी पोखरी पंचायत में पहुंचा। जहां सभी पंचायत प्रतिनिधियों को फूल माला पहनाकर और गंगा जल देकर सम्मानित किया गया। जम्मू कश्मीर की सभी महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत घर में प्रोजेक्टर पर गांव में होने वाले विकास कार्यों को बारीकी से समझा।
इस अवसर पर रानी पोखरी के ग्राम पंचायत प्रधान सुधीर रतूड़ी ने सभी सदस्यों को बताया कि राज्य और केंद्र सरकार लगातार ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को गतिदेकर हर नागरिक को विकास से जोड़ने का काम कर रही हैं। साथ ही ग्राम पंचायत रानी पोखरी स्वयं के संसाधनों से आय भी अर्जित कर रही हैं। रानी पोखरी ग्राम पंचायत को 2 दिन पूर्व ही जिला प्रशासन से स्वच्छता अभियान के लिए पुरुष्कृत किया गया है। जबकि कई बार राष्टीय स्तर पर भी रानी पोखरी ग्राम पंचायत को कई कार्यक्रमों को प्रतिभाग करने का मौका मिला हैं।
इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि आज हम लोग भी भारत सरकार के कारण ही जम्मू कश्मीर से बाहर निकले हैं। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने और हाल ही में महिला आरक्षण बिल के लिए जम्मू कश्मीर की महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के जो काम हुए है उन्ही की वजह से आज हम सर उठाकर चल पा रहे हैं।