India News(इंडिया न्यूज़) देहरादून “UttarakhandNews: ” विवादों के बाद भी द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पिछले वीकेंड में 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म को दिन पर दिन ज्यादा पसंद किया जा रहा है। देश के कई बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने परिवार सरकार के कैबिनेट मंत्री और कई बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ कल इस फिल्म को देखा। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
आज देहरादून में “द केरला स्टोरी” फ़िल्म देखी। यह फ़िल्म एक प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश व विश्व में आतंकवाद की वास्तविक तस्वीर बयां कर रही है। बिना गोली और बारूद का प्रयोग कर हमारे युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कर उनका भविष्य बर्बाद करना ही इन आतंकवादियों का उद्देश्य… pic.twitter.com/YhOB2GIUdo
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 9, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म में उस सच्चाई को दिखाया गया है, जिसके जरिए बिना किसी हथियारों के देश में आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को देखना चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। वही राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वह इस फिल्म को देखकर भावुक भी हो गए हैं कि आतंकवादी महिलाओं के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं।
वहीं, द केरला स्टोरी बैन करने वाले राज्य और इस फिल्म का विरोध करने वालों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे लोगों को आतंकवाद का समर्थक बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं वह कहीं ना कहीं आतंकवाद का समर्थन करते हैं। यही कारण है नहीं चाहते आतंकवादियों की सच्चाई दुनिया के सामने आ सके।
देश में हाल ही में रिलीज हुई सिनेमा घरों में ‘द केरल स्टोरी’ जहां एक और विवादों के बीच घिरी हुई है तो वहीं, दूसरी और इसको दर्शकों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है। बता दें, ये एक ‘सॉफ्ट पॉवर’ है और इसका प्रयोग कैसे किया जा सकता है, ये फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बहुत अच्छे से समझाती है।