India News(इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: चम्पावत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसपी चम्पावत अजय गणपति कुम्भार के आदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एसपी के निर्देश पर चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत शनिवार को लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में लोहाघाट पुलिस एवं SOG चम्पावत द्वारा की जा रही संयुक्त चेकिंग के दौरान देवराडी बैंड लोहाघाट के पास पैदल जा रहे पीलीभीत (यूपी) के चार चरस तस्करो अनुज कुमार 2 – सिराज अहमद 3- भारत सिंह 4- राजवीर सिंह को 3 किलो 735 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसओ कोरंगा ने बताया चारो तस्करो को गिरफ्तार कर लोहाघाट थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है व अभियुक्तगणों को आज अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय चंपावत में प्रस्तुत किया जा रहा हैं। पूछताछ में अभियुक्ततो ने उक्त चरस को देवीधुरा क्षेत्र से खरीदने व पीलीभीत क्षेत्र में चरस को महंगे दामों में बेचने की बात कबूली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है।
पुलिस टीम मे सुरेंद्र सिंह कोरंगा एसओ लोहाघाट, मनीष खत्री प्रभारी- एस०ओ०जी,एसआई ललित पांडेय (एसओजी) एसआई कुंदन बोरा , हे0कानि संजय जोशी- का० नवल किशोर-एस०ओ०जी, हे0का0 सूरज कुमार-एस०ओ०जी, -का० अशोक वर्मा-एस०ओ०जी शामिल रहे। वही एसपी अजय गणपति कुंभार ने कहा नशा तस्करों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा। नशा तस्करों के खिलाफ चंपावत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
ALSO READ:
Ram Mandir: मॉरीशस सरकार का बड़ा फैसला! 22 जनवरी को हिंदू कर्मचारियों को मिलेगा 2 घंटे का अवकाश